मुंबई के लोगों को रविवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. शनिवार से मुंबई मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो रहा है और कल से यानी रविवार से दिल्ली की तरह मुंबई के भी लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
मुंबई मेट्रो की पहली सेवा वर्सोवा-घाटकोपर लाइन पर शुरू हो रही है. 11.4 किलोमीटर की इस यात्रा में कुल 11 स्टेशन आएंगे और ये यात्रा 20 मिनट में पूरी हो जाएगी.
सूत्रों की माने तो किराए को लेकर MMOPL और MMRDA के बीच सहमति भी बन गई है. बताया जा रहा है कि न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये हो सकता है. मेट्रो सेवा सुबह साढ़े 5 बजे से आधी रात तक लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी.