शादी का प्रस्ताव ठुकराया जाना एक शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को अगवा कर लिया और उसका कथित रूप से गैंगरेप किया.
घटना मुंबई के उपनगर मानखुर्द की है. बांद्रा पुलिस ने बताया कि नौकरानी का काम करने वाली 17 वर्षीय लड़की उपनगरीय मलिन बस्ती में अपने छोटे भाई के साथ रहती है. पीड़िता ने एक आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
गुरुवार लगभग एक बजे पांच लोगों ने उसे एक वाहन में अगवा कर लिया और उसे मानखुर्द की एक मलिन बस्ती ले गए. पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में से तीन ने लड़की से रेप किया.