scorecardresearch
 

मुंबई: नाबालिग लड़की को मालकिन ने पीटा

मुंबई में एक महिला पर आरोप है कि उसने मामूली सी बात पर अपने घर काम करने वाली एक बच्ची को लहूलुहान कर दिया. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि भूख लगने पर उसने बगैर पूछे फ्रिज से श्रीखंड निकालकर खा लिया था.

Advertisement
X

मुंबई में एक महिला पर आरोप है कि उसने मामूली सी बात पर अपने घर काम करने वाली एक बच्ची को लहूलुहान कर दिया. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि भूख लगने पर उसने बगैर पूछे फ्रिज से श्रीखंड निकालकर खा लिया था.

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया
आरोपी महिला का नाम उर्वशी धानोरकर है. पड़ोसियों को इस वाकये का पता चला तो उन्होंने पुलिस को इत्तिला दी. अंबोली पुलिस ने उर्वशी से पूछताछ की औऱ पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. उर्वशी पर ये भी आरोप है कि वो लड़की को पढ़ाने-लिखाने का झांसा देकर महाराष्ट्र के एक गांव से लेकर आई थी. लेकिन यहां लाकर उससे घर के कामकाज करवाने लगी.

Advertisement
Advertisement