लगता है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का विवादों के साथ चोली-दामन का साथ है. तभी तो कभी एनएनएस प्रमुख अपनी हरकातों और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी उनके कार्यकर्ता अपनी हरकतों को लेकर विवादों में रहते हैं.
ताजा मामाले में पार्टी के नेताओं पर हफ्ता और रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. एमएनएस के 11 नेताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक फिल्म निर्माता से 25 लाख रुपये मांगे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पार्टी के नेताओं और खुद पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे पर कई इल्जाम लग चुके हैं.
कभी उत्तर भारतीयों को पीटने का तो कभी राष्ट्रविरोधी बयान देने का आरोप राज ठाकरे पर लग चुका है. अपने भड़काऊ बयानों के लिए तो राज ठाकरे को अदालातों से फटकार भी लग चुकी है. लेकिन लगता है कि एमएनएस ने नहीं सुधरने की कसम खा रखी है.