scorecardresearch
 

मुंबईः एमएनएस कार्यकर्ताओं ने लोगों को पीटा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस की गुंडागर्दी एक फिर से मुंबई की सड़कों पर खुलेआम दिखी. मुंबई के कालबादेवी इलाके में पानी चोरी करने के आरोप में राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने लोगों की जमकर धुनाई की और हंगामा किया.

Advertisement
X

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस की गुंडागर्दी एक फिर से मुंबई की सड़कों पर खुलेआम दिखी. मुंबई के कालबादेवी इलाके में पानी चोरी करने के आरोप में राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने लोगों की जमकर धुनाई की और हंगामा किया.

Advertisement

इनका आरोप है कि ये लोग फायर ब्रिगेड के लिए लगाई गई बीएमसी की पाइप लाइन से पानी की चोरी कर रहे थे. लेकिन सवाल उठता है कि कानून को हाथ में लेने का हक इन्हें किसने दिया.

अगर यह मान भी लिया जाए कि जिन लोगों की एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पिटाई की उन्होंने पानी की चोरी की है तो भी राज ठाकरे के इन कार्यकर्ताओं को किसने हक दिया है लोगों पर यूं हाथ उठाने का. हैरानी इस बात की है कि अपनी खोखली दादागीरी को कैमरे के सामने पेश करने में इन्हें कानून तक का डर नहीं.

हम राज ठाकरे से सवाल ये पूछते हैं कि क्या आपने मुंबई में पानी चोरी की शिकायत प्रशासन से की है. क्या आपने लोगों से इस मामले में कोई बातचीत की है. अगर नहीं तो फिर कानून को हाथ में लेने का अधिकार आपको किसने दिया है.

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी पानी चोरी करती हुई एक महिला पर यूं ही अपनी गुंडागर्दी दिखाई थी. कहीं शिवसेना अपनी इस मामले में आगे न निकल जाए इसलिए तो एमएनएस ने यह हथकंडा नहीं अपनाया.

Advertisement
Advertisement