एक मॉडल की शिकायत के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (नागरिक अधिकार संरक्षण इकाई) सुनील पारस्कर के खिलाफ मदद करने के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. पूर्वोत्तर मुंबई के उपनगर मालवानी के पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त रमेश लोहाकरे ने मीडिया को बताया, 'एक मॉडल ने सुनील पारस्कर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.' हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि जब वह उनके पास काम के सिलसिले में जाती थी, तब अधिकारी ने उससे कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही उसने होटल में हुए यौन शोषण से जुड़े कई सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं.
राज्य गृह मंत्रालय ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया और कहा कि इसकी जांच की जा रही है.