scorecardresearch
 

मुंबई में आज एक लाख से ज्यादा ऑटो रिक्शा हड़ताल पर

मुंबई की सबसे बड़े यूनियन 'मुंबई ऑटो रिक्शा मेंस यूनियन' ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. मुंबई में एक लाख से ज्यादा ऑटो रिक्शा है, जिनमें से 80 हजार इसी यूनियन से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई के लोगों के लिए हफ्ते का पहला वर्किंग डे मुसीबत लेकर आया है. शहर में सोमवार को एक लाख से ज्यादा ऑटो रिक्शा हड़ताल पर हैं.

निजी कंपनियों की टैक्सियों और अतिरिक्त शुल्क बढ़ाने का विरोध
मुंबई की सबसे बड़े यूनियन 'मुंबई ऑटो रिक्शा मेंस यूनियन' ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. मुंबई में एक लाख से ज्यादा ऑटो रिक्शा है, जिनमें से 80 हजार इसी यूनियन से जुड़े हुए हैं. यूनियन की मांग है कि मुंबई में ओला, उबर और दूसरी टैक्सियां अवैध तरीके यात्रियों को ढोती हैं इसलिए उन पर लगाम कसी जाए. यूनियन ने यह मांग भी की है कि ऑटो चालकों को दिए जाने वाले परमिट पर सरकार ने 15 हजार रुपये का अतिरिक्त शुल्क लाद दिया है उसे भी वापस लेने की मांग की जा रही है.

यूनियन के अध्यक्ष शशांक राव ने कहा कि मुंबई में कुल 1 लाख, 4 हजार ऑटो रिक्शा हैं, जो सोमवार शाम 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे.

ऑटो ड्राइवर ने दिखाई गुंडागर्दी

रविवार की रात को हड़ताल कर रहे ऑटो रिक्शा चालकों ने गुंडागर्दी भी की, जो कैमरे में कैद हो गई. एक ऑटो चालक को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने हड़ताल होने के बावजूद यात्री को अपने ऑटो रिक्शा में बिठा लिया. जो ऑटो ड्राइवर हड़ताल में शामिल नहीं हो रहे हैं, उनके साथ इसी तरह का सलूक किया जा रहा है. इस तरह की घटनाओं को जब कैमरे में कैद करने की कोश‍िश की गई तो हड़ताली चालकों ने कैमरे पर हाथ रख दिया.

Advertisement
Advertisement