हर मां की चाहत होती है उसकी बेटी परियों की तरह दिखे. लेकिन मुंबई से सटे ठाणे इलाके में एक मां ऐसी भी है, जो अपनी बेटी को बदसूरत बनाना चाहती है. जी हां, बदसूरत और वो इस कदर कि कोई उसे देखे तो मुंह फेर ले. हाल ही इस मां ने अपनी 14 साल की बेटी का सिर मुंडवा दिया है, लेकिन इतना करने से भी उसे चैन नहीं मिला. मिले भी तो कैसे, क्योंकि आज छह महीने बाद भी उसके कानों में बेटी की सिसकियां गूंजती हैं. मां को डर है कि उसकी बेटी के साथ दोबारा रेप न हो जाए.
दरअसल, ठाणे शहर के कलवा इलाके में रहने वाली इस मां का आरोप है कि जुलाई 2014 में उसकी बेटी से रेप के आरोपी मोहम्मद लियाकत अली मुल्लाह उर्फ बाबू ने एक बार फिर रेप की धमकी दी है. बाबू हाल ही जमानत पर रिहा हुआ है और उस पर लड़की के परिवार को केस वापस लेने के लिए डराने-धमकाने का आरोप है. पीड़ित लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि जमानत पर रिहा आरोपी ने फिर से रेप करने की धमकी दी है. इसी डर से लड़की की मां ने अपनी बेटी का मुंडन करवा दिया है. इस बाबत ठाणे के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर लक्ष्मीनारायण से भी शिकायत की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई 2014 को लड़की के साथ दो लोगों ने रेप किया. रेप में 22 साल के बाबू और 16 साल के रोहित को आरोपी बनाया गया, जिसके बाद पुलिस ने बाबू को गिरफ्तार किया. वारदात के समय लड़की शौच के लिए घर से बाहर गई थी, जबकि आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे.