scorecardresearch
 

मुंबईः साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नार्को टेस्ट पूरा

मालेगांव धमाको को लेकर गिरफ्तार की गई साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आज मुंबई के नागपाड़ा अस्पताल में नार्को टेस्ट पूरा हो गया है.

Advertisement
X

मालेगांव धमाको को लेकर गिरफ्तार की गई साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आज मुंबई के नागपाड़ा अस्पताल में नार्को टेस्ट पूरा हो गया है. साध्वी के बाद समीर कुलकर्णी को नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया है.

साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गिरगांव कोर्ट में कैलाश सोलंकी नामक व्‍यक्ति ने एक हलफनामा दायर कर साध्‍वी प्रज्ञा और रामजी के बीच हुई बातचीत को सुनने का दावा पेश किया है.

वहीं कल नासिक की अदालत में कल सुनवाई के दौरान साध्‍वी प्रज्ञा बेहोश हो गई थी और उन्‍हें मागपाड़ा अस्‍पताल में भर्ती किया गया है. नासिक कोर्ट में मुंबई की आतंकवाद निरोधी दस्‍ते (एटीएस) की ओर से प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ फोरेंसिक टेस्ट के सबूत कोर्ट में पेश की गई थी.

मालेगांव धमाकों के मामले में एटीएस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय और अभिनव भारत के संचालक समीर कुलकर्णी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement