scorecardresearch
 

‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शामिल हुई नीता अंबानी, लगाई झाडू

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने शनिवार को मुंबई में स्वच्छता अभियान में भाग लिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने इस अवसर पर जेजे अस्पताल परिसर में एक पौधा भी लगाया.

Advertisement
X
नीता अंबानी ने भी लगाई झाडू
नीता अंबानी ने भी लगाई झाडू

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने शनिवार को मुंबई में स्वच्छता अभियान में भाग लिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने इस अवसर पर जेजे अस्पताल परिसर में एक पौधा भी लगाया.

Advertisement

मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय, निगामयुक्त सीताराम कुंटे और जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने से बातचीत में राज्यपाल ने अस्पताल के लिए नई इमारत और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले गरीब मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की आवश्यकता जताई.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्य सचिव ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में तत्काल कदम उठाए जाएंगे. राज्यपाल ने नीता अंबानी के साथ भायखला बाजार का भी दौरा किया और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस अवसर पर सब्जी विक्रेताओं को कूड़ेदान वितरित किए गए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement