अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आगामी भारत यात्रा के दौरान छह नवंबर को भारत और अमेरिका की शीर्ष कारोबारी हस्तियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे.
भारतीय और अमेरिकी कारोबार क्षेत्र की शीर्ष संस्था ‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति छह नवंबर को व्यापार एवं उद्यमशीलता सम्मेलन को संबोधित करने पर सहमत हो गए हैं.
बहरहाल, ओबामा के भारत दौरे की तिथियां अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गयी हैं.
काउंसिल ने घोषणा में कहा कि ओबामा की ओर से व्यापारिक समुदाय को संबोधित करना यह दिखाता है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच व्यापारिक संबंध कितने अहम हैं.
यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष रॉन सोमर्स ने कहा, ‘यह तथ्य, कि राष्ट्रपति व्यापार सम्मेलन को संबोधित करने पर सहमत हुए, दिखाता है कि राष्ट्रपति भारत के साथ वाणिज्यिक संबंधों को महत्व प्रदान कर अमेरिका के लिए नौकरियों के सृजन को कितनी प्राथमिकता देते हैं.’
भारतीय व्यापार घराने, खासकर सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियां, ओबामा की भारत यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने पिछले महीने अमेरिकी प्रांत ओहायो की ओर से ऑफशोर आउटसोर्सिंग रोकने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.