scorecardresearch
 

मुंबई: जहाजों की टक्‍कर की जांच के आदेश

मुंबई के पास समुद्र में दो पानी के जहाज आपस में टकरा गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन समुद्र में कच्चा तेल जरूर फैलने लगा है. फिलहाल डीजी शिपिंग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X

मुंबई के पास समुद्र में दो पानी के जहाज आपस में टकरा गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन समुद्र में कच्चा तेल जरूर फैलने लगा है. फिलहाल डीजी शिपिंग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

मुंबई के समुद्री इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब दो जहाज आपस में टकरा गए. सुबह करीब दस बजे एमएससी चित्रा नाम का जहाज खलीजा-3 से जा टकराया. इस टक्कर में चित्रा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और वो समुद्र में डूबने लगा है. दोनों जहाजों में मौजूद 33 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक चित्रा पर कच्चा तेल लदा है और अगर वो डूबता है, तो समुद्र में ज्‍यादा तेल फैल सकता है, लेकिन अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. उनके मुताबिक जहाज के फ्यूल टैंक में मौजूद तेल ही समुद्र में फैल सकता है. जहाज चित्रा को बचाने के लिए कोस्टगार्ड्स ने काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि शाम तक इस जहाज को सही सलामत किनारे तक खींच लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement