scorecardresearch
 

मुंबई: लापरवाही बरतने के आरोप में पायलट की छुट्टी

मुंबई एयरपोर्ट पर एक विमान का दरवाजा टूटने के मामले में एयरपोर्ट अथॉरटी ने पायलट, केबिन क्रू और ग्राउंट स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई कर दी है.

Advertisement
X

मुंबई एयरपोर्ट पर एक विमान का दरवाजा टूटने के मामले में एयरपोर्ट अथॉरटी ने पायलट, केबिन क्रू और ग्राउंट स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. इन सभी को तब तक के लिए काम से हटा दिया गया है जब तक की पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती.

मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब एयर इंडिया के एक विमान का दरवाजा उड़ान के समय एरो ब्रिज से टकरा गया. चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद एरो ब्रिज को हटाया गया उसका ऊपरी हिस्सा विमान के दरवाजे से जा लगा. इस दौरान यात्री तो विमान में सवार हो चुके थे लेकिन एरो ब्रिज से टकराने के कारण विमान का दरवाजा बंद नहीं हुआ.

आनन-फानन में विमान में सवार करीब 172 यात्रियों को दूसरे एरो ब्रिज के सहारे विमान से नीचे उतारा गया. एयर इंडिया का ये विमान नंबर 179 सुबह साढ़े दस बजे मुंबई से मैंगलोर के लिए उड़ान भड़ने की तैयारी कर रहा था.

इस घटना के बाद सभी यात्रियों को वापस वेटिंग रूम में ले जाया गया. गौरतलब है कि एरो ब्रिज के सहारे ही यात्री चढ़कर विमान में दाखिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement