मुंबई पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में बीते जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया है. उनके पति विकी गोस्वामी पहले से ही इन मामलों के नामजद आरोपी हैं. दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है.
ममता और विकी का आरोपों से इनकार
ममता कुलकर्णी ने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा, 'उन्हें साबित करने दीजिए. मेरी जानकारी में मैं कभी इस अबदुल्ला नाम के शख्स से नहीं मिली. अब पुलिस के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है. पहले उन्हें कोर्ट में साबित करने दीजिए.'
दूसरी ओर, ममता के पति विकी गोस्वामी ने भी यही कहा कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी अब्दुल्ला से नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उसे किसी भी रूप में नहीं जानता.'
गवाहों के बयान के बाद ममता बनीं आरोपी
ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स का कारोबार करने वाले एक गिरोह के 10 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. गवाह की निशानदेही पर हमने ममता कुलकर्णी को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया है.
पुलिस ने पकड़ा था 100 किलोग्राम एफरडाइन
सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन में यह साफ हो गया है कि ममता कुलकर्णी और उनके पति विकी गोस्वामी इस कारोबार में शामिल हैं. हमने अफ्रीका भेजे जाने वाले 100 किलोग्राम एफरडाइन का कंसाइनमेंट पकड़ा था. इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. सिंह ने कहा कि गिरोह के सरगना जय मुखी को भी हमने धर गबोचा था.
केन्या मीटिंग में था ममता का अहम रोल
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमारे पास दो गवाहों के 164 बयान दर्ज किए हैं. उन्हीं के आधार पर हमने ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया है. उन्होंने भी गिरोह की केन्या में 8 जनवरी को हुई मीटिंग के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कारोबारी अबदुल्ला भी था मौजूद
उस मीटिंग में भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मीटिंग में उन लोगों ने बड़े पैमाने पर भारत में ड्रग्स भेजे जाने की प्लानिंग कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया अब्दुल्ला भी उस मीटिंग में मौजूद था.