scorecardresearch
 

सलमान और शाहरुख गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को सैफ अली खान की तलाश

सैफ अली खान की 'हमशक्‍ल्‍स' पिट गई. सलमान 'किक' के लिए तैयार हैं, जबकि शाहरुख 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की तैयारी कर रहे हैं. यानी फिल्‍मी दुनिया में सबकुछ आम दिनों की तरह है. यकीनन फैंस तीनों खान पर जान लुटाते हैं, लेकिन मुंबई पुलिस को भी 'तीन खानों' की तलाश है. फिलहाल, शाहरुख और सलमान पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि सैफ फरार है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में सलमान खान
पुलिस की गिरफ्त में सलमान खान

सैफ अली खान की 'हमशक्‍ल्‍स' पिट गई. सलमान 'किक' के लिए तैयार हैं, जबकि शाहरुख 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' की तैयारी कर रहे हैं. यानी फिल्‍मी दुनिया में सबकुछ आम दिनों की तरह है. यकीनन फैंस तीनों खान पर जान लुटाते हैं, लेकिन मुंबई पुलिस को भी 'तीन खानों' की तलाश है. शाहरुख, सलमान और सैफ. जी हां, इन तीनों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. फिलहाल, शाहरुख और सलमान पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि सैफ फरार है.

Advertisement

चचा शेक्‍सपीयर ने कहा था कि नाम में क्‍या रखा है, लेकिन चचा यह भूल गए कि कई बार नाम काम से भी बड़ा होता है. भले की काम चोरी का हो, लेकिन 'नाम' ऐसे की सुर्खियां बन जाए. जी हां, यह दास्‍तान मुंबई के तीन शातिर चेन स्‍नैचरों की है, जिसे अपराध की दुनिया शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान बुलाती है. मुंबई पुलिस की डायरी में इन तीनों का नाम वांटेड अपराधियों की लिस्‍ट में है. 'तीनों खान' पर मुंबई के चारकोप, दहिसर, बोरीवली, समता नगर और कुरार जैसे कई पुलिस थानों में झपटमारी के एक से अधिक मामले दर्ज हैं.

...और फंस गया सलमान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जाल बिछाकर सलमान और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सैफ चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. बोरीवली थाना के एपीआई गोरखनाथ घारगे बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के दहिसर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान सलमान खान और सैफ अली खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की. सलमान जाल में फंस गया, लेकिन सैफ अली खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Advertisement

ठीक इसी तरह कुछ दिन पहले ही शाहरुख भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बोरीवली पुलिस की टीम ने शाहरुख खान को भी नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि इन तीनों शातिर अपराधियों ने बॉलीवुड के तीनों खान से प्रेरित होकर ही अपना नाम सलमान, शाहरुख और सैफ रखा. हालांकि पुलिस को तीनों के असल नाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

मामले में शाहरुख और सलमान की गिरफ्तारी से पुलिस खुश है, लेकिन सैफ को लेकर उसकी तलाश जारी है. दहिसर पुलिस और बोरीवली पुलिस फरार सैफ अली खान की तालाश में कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement