पिछले दिनों रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग-2 के असिस्टेंट डायरेक्टर मार्क सैम्युअल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मार्क पर नशे में गाड़ी चलाने और बैरिकेटिंग तोड़कर भागने का आरोप है.
बताया जाता है कि मार्क सैम्युअल और विदूषी सूद गुरुवार की रात नशे की हालत में गाड़ी लेकर जा रहे थे. अंबोली में पुलिस ने उन्हें रोका तो पहले तो उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और बाद में वो पुलिस बैरिकेटिंग तोड़कर भाग खड़े हुए.
पुलिस ने मार्क और विदूषी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन पर नशे में गाड़ी चलाने, पुलिस के साथ बदसलूकी करने का मामला दर्ज किया गया है.