देश में सट्टेबाजी का जाल फैलता जा रहा है. पुलिस अक्सर छापे मारकर बुकियों को जेल की हवा खिलाती है, लेकिन इसके बावजूद फिर कोई सट्टेबाज सामने आ जाता है. शनिवार देर शाम बोरीवली पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारकर दो बुकियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बुकियों के पास से 13 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है, जो बैंगलोर मे होने वाली घुड़सवारी पर सट्टा लगा रहे थे. गिरफ्तार बुकियों के नाम विपुल शाह और राजू शाह हैं. काफी समय से इनकी सट्टा बाजारी चालू थी.
पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन पुलिस को शनिवार को इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिल पाई. पुलिस दोनों को रविवार को अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.