scorecardresearch
 

नाबालिग नहीं है गैंगरेप का कोई भी आरोपी, हमारे पास हैं सभी की उम्र के रेकॉर्डः मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने सोमवार को साफ किया कि मुंबई के शक्ति मिल कंपाउंड में हुए गैंगरेप के सभी आरोपी बालिग हैं. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि एक आरोपी चांद बाबू सत्तार के परिवार के लोग बता रहे हैं कि उनका बेटा नाबालिग है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चांद बाबू सत्तार को पुलिस ने 2011 में चोरी के आरोप में पकड़ा था. उसकी हिस्ट्रीशीट में उसके जन्म की जो तारीख दर्ज की गई थी, उसके हिसाब से गैंगरेप के अपराध के समय वह बालिग था.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह
मुंबई पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह

मुंबई पुलिस के कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने सोमवार को साफ किया कि मुंबई के शक्ति मिल कंपाउंड में हुए गैंगरेप के सभी आरोपी बालिग हैं. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि एक आरोपी चांद बाबू सत्तार के परिवार के लोग बता रहे हैं कि उनका बेटा नाबालिग है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चांद बाबू सत्तार को पुलिस ने 2011 में चोरी के आरोप में पकड़ा था. उसकी हिस्ट्रीशीट में उसके जन्म की जो तारीख दर्ज की गई थी, उसके हिसाब से गैंगरेप के अपराध के समय वह बालिग था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि फिलहाल हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक सुबूत जुटाकर जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की है. उसके बाद मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए प्रोसेस किया जाएगा, ताकि शीघ्र न्याय मिल सके.

कासिम बंगाली डकैत, बाकी दो चोर

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कासिम उर्फ बंगाली के खिलाफ इससे पहले पुलिस में चार केस दर्ज हुए थे. इनमें तीन चोरी के थे, जबकि एक डकैती का. कासिम के अलावा बाकी दो आरोपी चांद बाबू और विजय मोहन जाधव के खिलाफ भी 2011 में चोरी का केस दर्ज हुआ था.

रेप के दौरान क्लिक हुई फोटो नहीं मिली

गैंग रेप के दौरान पीड़ित लड़की वीडियो बनाए जाने और फोटो क्लिक किए जाने से जुड़े सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल पूछताछ से यही पता चला है कि रेप के दौरान आरोपियों ने लड़की की एक फोटो क्लिक की थी. अभी तक वह फोटो बरामद नहीं हो पाई है. मगर हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही फोटो बरामद कर ली जाएगी.

Advertisement

पहले से तय नहीं था गैंगरेप

इस तरह की खबरें आ रही थीं कि पांचों आरोपी रेप के इरादे से ही घर से निकले थे और उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट को मौका पाते ही घेर कर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. मगर मुंबई पुलिस का कहना है कि अब तक जांच से यही लगता है कि यह पूर्व नियोजित अपराध नहीं था.आरोपियों के यह कबूलने पर कि उन्होंने पहले भी शक्ति मिल कंपाउंड में कई रेप किए हैं, पुलिस ने कहा कि हां ये बात सामने आई है, मगर जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, कुछ भी टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा.आरोपियों के मूल निवास स्थान को लेकर जारी बयानबाजी के बीच पुलिस ने साफ किया कि पांचों आरोपी मुंबई में ही पैदा हुए हैं और यहीं पले बढ़े हैं.

272 जगहों को लिया है निशाने पर

मुंबई गैंगरेप एक ऐसी जगह पर हुआ, जो आकार में बड़ी थी और कई बरसों से निर्जन थी. इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने पूरे शहर की छानबीन की. इसमें सामने आया कि कुल 272 बिल्डिंग या जगहें ऐसी हैं, जो निर्जन हैं. इनमें कई कोर्ट केस की वजह से हैं, तो कई मालिकों की अनदेखी की वजह से. मुंबई पुलिस ने सभी पक्षों को ऐसी जगहों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी है. ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement