मुंबई पुलिस ने कहा है कि बीती रात हुई फायरिंग के दौरान इकबाल कासकर मौके पर मौजूद नहीं था और वह घर पर मीटिंग कर रहा था.
अंडरवर्ल्ड़ डॉन दाऊद इब्राहिम के सगे छोटे भाई इकबाल कासकर पर बीती रात करीब साढ़े नौ बजे एक जानलेवा हमला हुआ. इकबाल कासकर हमले के वक्त दक्षिणी मुंबई के मुहम्मद अली रोड इलाके के पाकमोड़िया स्ट्रीट पर अपने ड्राइवर के साथ मौजूद था.
कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही चार हमलावरों ने अपनी पिस्टल से निकलती गोलियों को इकबाल कासकर और उसके ड्राइवर आरिफ सईद अबू बुखा की ओऱ मोड़ दिया. पाकमोड़िया स्ट्रीट के भीड़-भाड़ वाले इलाके में रात को नमाज पढ़ने के बाद आ रहे इकबाल कासकर पर फायरिंग हुई.
हालांकि 2 हमलावर भाग निकले, लेकिन हमले में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले में दाऊद का छोटा भाई तो बच निकला, लेकिन उसका ड्राइवर हमलावरों की गोलियों से जीत नहीं पाया.
हमले के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच इकबाल कासकर को अपने साथ ले गई. कुछ घंटों की पूछताछ के बाद वो वापस सुरक्षित अपने घर पहुंच चुका है. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर मुंबई में दाऊद के गढ़ में घुसकर उसके ही छोटे भाई पर कातिलाना हमले की गुस्ताखी आखिर किसने और क्यों की.
अंडरवर्ल्ड से इकबाल का रिश्ता नहीं है, फिर भी हमले का क्या है मकसद. ये तमाम ऐसे सवाल हैं, जो जवाब बेहद जरूरी हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस को भी इस बात की आशंका है कि कहीं सालों से मुंबई की सड़कों पर थम चुका गैंगवार कहीं फिर से रफ्तार न पकड़ ले.