हिट एंड रन केस में सलमान खान को कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने सलमान और मुंबई पुलिस को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. कोर्ट का कहना है कि गलत सबूत पेश करने के चलते इस मामले की सुनवाई में देरी हुई है.
सलमान खान ने 28 सितंबर 2002 को अपनी लैंड क्रूजर एक बेकरी से भिड़ा दी थी. इस हादसे में पटरी पर सो रहे एक आदमी की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हो गए थे. सलमान पर आरोप है कि वह नशे में गाड़ी चला रहे थे.
इस केस को 10 साल हो चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस की जांच मामूली रूप से आगे बढ़ी है. पूर्व पुलिस अधिकारी वाई. पी. सिंह मुंबई पुलिस पर आरोप लगा चुके हैं कि वह जानबूझकर केस को लटका रही है.