शक्ति मिल परिसर में एक फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
आपको बता दें कि पांच में से एक आरोपी नाबालिग है, उसके खिलाफ जुविनाइल जस्टिस बोर्ड में अलग से चार्जशीट दाखिल हुई है.
इस बीच कोर्ट ने चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 23 सितंबर तक बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि 22 अगस्त को दक्षिण मुंबई के शक्ति मिल परिसर में फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम हफीज शेख उर्फ कासिम बंगाली व सिरजा रहमान खान को गिरफ्तार किया है. मामले का एक अन्य आरोपी नाबालिग है.