अपने ट्वीट के जरिये चर्चा में रहने वाली लेखिका शोभा डे इन दिनों फिर ट्वीट के कारण चर्चा में हैं. 21 फरवरी की शाम को शोभा डे ने एक मोटे पुलिसवाले की फोटो ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया, जिसके जवाब मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट किया कि आप जैसे जिम्मेदार लोगों से थोड़ा बेहतर की उम्मीद करते हैं.
Heavy police bandobast in Mumbai today! pic.twitter.com/sY0H3xzXl3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 21, 2017
दरअसल, शोभा डे ने एक मोटे पुलिसवाले की ड्यूटी के दौरान फोटो ट्वीट की और लिखा कि 'मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है'. वहीं जिसके जवाब में मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि मिस डे, हमें भी मज़ाक पसंद है, लेकिन इस बार यह मजाक बिल्कुल अच्छा नहीं है, यह वर्दी और पुलिसवाला हमारा नहीं है. हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और बेहतर की उम्मीद करते हैं.
We love puns too Ms De but this one is totally imisplaced. Uniform/official not ours. We expect better from responsible citizens like you. https://t.co/OcKOoHO5bX
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 21, 2017
लोगों ने शोभा को निशाने पर लिया
इस ट्वीट के बाद शोभा डे सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने का शिकार हुई, दरअसल जिस पुलिसवाले की फोटो ट्वीट की वह मुंबई पुलिस का नहीं मध्यप्रदेश पुलिस का हिस्सा है. इस बात पर लोगों ने शोभा डे की लोगों ने चुटकी ली. गौरतलब है कि इससे पहले भी शोभा डे कई बार अपने ट्वीट्स के चलते चर्चा में रह चुकी हैं, शोभा में ओलंपिक से पहले भी विवादित ट्वीट किया था.