scorecardresearch
 

स्‍पॉट फिक्सिंग: विक्रम अग्रवाल से होगी पूछताछ

चेन्नई के होटल कारोबारी विक्रम अग्रवाल को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया जाएगा, जिन्होंने कथित तौर पर चेन्नई में आईपीएल सट्टेबाजी के एक सिंडीकेट का संचालन किया और जो चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन तथा अभिनेता विंदू रंधावा के बीच अहम कड़ी रहे.

Advertisement
X

Advertisement

चेन्नई के होटल कारोबारी विक्रम अग्रवाल को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया जाएगा, जिन्होंने कथित तौर पर चेन्नई में आईपीएल सट्टेबाजी के एक सिंडीकेट का संचालन किया और जो चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरूनाथ मयप्पन तथा अभिनेता विंदू रंधावा के बीच अहम कड़ी रहे.

संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय ने कहा, ‘चेन्नई में सट्टेबाजी का सिंडीकेट चला रहे होटल कारोबारी विक्रम अग्रवाल को हमारे सामने पेश होने के लिए समन जारी किया जाएगा. वह मयप्पन और विंदू के बीच अहम कड़ी रहे.’ रॉय ने दावा किया कि रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अग्रवाल सट्टेबाजी के गिरोह और बॉलीवुड हस्तियों के बीच ‘अहम कड़ी’ थे. हालांकि अधिकारी ने अग्रवाल से संपर्क में रहीं फिल्मी हस्तियों के नाम नहीं बताए.

अपराध शाखा के प्रमुख ने कहा कि मुंबई की एक टीम ने सोमवार को चेन्नई के मरीना में मयप्पन की याट में तलाशी ली और एक मोबाइल फोन जब्त किया जो जांच के दौरान सामने आया था और जिसके चलते मयप्पन की गिरफ्तारी हुई. रविवार को मयप्पन के चेन्नई स्थित आवास से तलाशी में दो मोबाइल फोन और एक डायरी भी जब्त किये गये.

Advertisement

रॉय के अनुसार अग्रवाल पिछले 15 साल से मयप्पन को जानते थे और उसने सीएसके के मालिक से टीम के खिलाड़ियों और अन्य टीमों के बारे में महत्वपूर्ण भीतरी जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने कहा कि मयप्पन के घर से जब्त डायरी में चेन्नई सुपरकिंग्स और अन्य आईपीएल टीमों से जुड़े अनेक खिलाड़ियों के नाम हैं. अपराध शाखा उससे इस बारे में पूछताछ करने की सोच रही है कि डायरी में नाम किस मकसद से दर्ज किये गये.

Advertisement
Advertisement