विवादों में घिरी राधे मां पर नजर रख रही मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया है. राधे मां के साथ ही पुलिस ने छह अन्य लोगों को भी समन भेजा है.
एक महिला की ओर से दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. मुंबई की कांदीवली पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में समन भेजते हुए राधे मां से जवाब तलब किया है. राधे मां के अलावा जिन लोगों को समन भेजा गया है वह पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोग हैं.
इसके पहले रविवार को राधे मां नांदेड़ से औरंगाबाद के लिए रवाना हुईं. वहां से वह मुंबई पहुंची. राधे मां के एक भक्त ने उन्हें गोद में उठाकर कार में बैठाया. इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. राधे मां ने कहा कि वह पहले परेशान थीं लेकिन अपने सद्गुरु के आगे माथा टेकने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रही हैं.
Pehle mai bahut fed up thi, par apne satguru ke aage maatha tek kar ab mujhe bahut achha lag rha hai: Radhe Maa pic.twitter.com/MWlefaSR84
— ANI (@ANI_news) August 9, 2015
'आरोपों से राधे मां दुखी' राधे मां ने भी तोड़ी चुप्पी
विवादों में घिरने के बाद राधे मां ने भी पहली बार मीडिया के सामने चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनका इंसाफ ऊपर वाला करेगा. उन्होंने कहा- 'मैंने कुछ गलत नहीं किया, मेरी दो बहुएं हैं, मैं कैसे कुछ गलत कर सकती हूं. आरोप लगाने वाली महिला से मेरा या मेरे परिवार का कोई नाता नहीं है.'