scorecardresearch
 

विवादों में घिरी राधे मां समेत 6 लोगों को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

विवादों में घिरी राधे मां पर नजर रख रही मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया है. राधे मां के साथ ही पुलिस ने छह अन्य लोगों को भी समन भेजा है.

Advertisement
X
दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसी राधे मां
दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसी राधे मां

विवादों में घिरी राधे मां पर नजर रख रही मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया है. राधे मां के साथ ही पुलिस ने छह अन्य लोगों को भी समन भेजा है.

Advertisement

एक महिला की ओर से दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. मुंबई की कांदीवली पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में समन भेजते हुए राधे मां से जवाब तलब किया है. राधे मां के अलावा जिन लोगों को समन भेजा गया है वह पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोग हैं.

इसके पहले रविवार को राधे मां नांदेड़ से औरंगाबाद के लिए रवाना हुईं. वहां से वह मुंबई पहुंची. राधे मां के एक भक्त ने उन्हें गोद में उठाकर कार में बैठाया. इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. राधे मां ने कहा कि वह पहले परेशान थीं लेकिन अपने सद्गुरु के आगे माथा टेकने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रही हैं.

'आरोपों से राधे मां दुखी'
राधे मां के सहायक संजीव गुप्ता ने कहा- 'निराधार आरोपों से राधे मां दुखी हैं. उन्हें बिना वजह इस मामले में घसीटा जा रहा है. जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है वह सही नहीं है. उनके डांस का वीडियो एक पारिवारिक कार्यक्रम का है, इसमें क्या गलत है?'

 राधे मां ने भी तोड़ी चुप्पी
विवादों में घिरने के बाद राधे मां ने भी पहली बार मीडिया के सामने चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनका इंसाफ ऊपर वाला करेगा. उन्होंने कहा- 'मैंने कुछ गलत नहीं किया, मेरी दो बहुएं हैं, मैं कैसे कुछ गलत कर सकती हूं. आरोप लगाने वाली महिला से मेरा या मेरे परिवार का कोई नाता नहीं है.'

Advertisement
Advertisement