मुंबई में बुधवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के एक संदिग्ध का स्केच तैयार किया गया है. आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एटीएस के अधिकारी ने बताया, ‘संदिग्ध का स्केच तैयार हो गया है. इसे चुनिंदा एवं शीर्ष जांच अधिकारियों के पास भेजा जाएगा लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.’ अधिकारी ने बताया कि स्केच को पुलिस के कुछ चुनिंदा मुखबिरों को भी दिखाया जाएगा, ताकि संदिग्ध की पहचान हो सके. हालांकि, उन्होंने इसपर अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने बताया कि स्केच को तीन विस्फोट स्थलों पर से एक पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के विवरण के आधार पर तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि विस्फोटों की इस घटना में 19 लोग मारे गए थे जबकि 130 अन्य घायल हो गए थे.