scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा की शिकायत पर जांच शुरू, BCCI ने मुंबई पुलिस को सौंपा 30 मई का वीडियो

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस ने बीसीसीआई से आईपीएल के 30 मई के मैच का सीसीटीवी फुटेज लिया है.

Advertisement
X
30 मई का वीडियो फुटेज
30 मई का वीडियो फुटेज

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए पुलिस ने बीसीसीआई से आईपीएल के 30 मई के मैच का सीसीटीवी फुटेज लिया है. बीसीसीआई ने 30 मई के मैच के दौरान का वीडियो मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. बोर्ड ने चार घंटे का फुटेज पुलिस को सौंपा है. यह फुटेज 30 मई रात आठ बजकर 20 मिनट का है. प्रीति के एफआईआर पर पुलिस फुटेज की जांच कर रही है.

Advertisement

इस मामले में जल्‍द ही आईपीएल के सीईओ और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे. वहीं बिजनेसमैन नेस वाडिया ने अपने ऊपर लगे छेड़छाड़ के आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है. गौरतलब है कि प्रीति और नेस वाडिया ने पांच साल पुराना अपना रिश्‍ता कुछ साल पहले ही तोड़ लिया था. लेकिन बिजनेस से जुड़े रिश्‍ते अब भी बने हुए हैं. प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब की वाडिया के साथ सह मालकिन हैं.

मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने कहा कि एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में जांच टीम ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि बयान दर्ज करने के लिए वहां मौजूद लोगों की पहचान की जा सके.’

Advertisement

39 साल की प्रीति ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत की थी कि वाडिया (44) ने 30 मई को वानखेडे स्टेडियम में उनसे उस वक्त छेड़छाड़ की जब स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था. जिस समय यह घटना हुई, उस समय आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कई खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और वानखेडे स्टेडियम के अधिकारी वहां मौजूद थे.

प्रीति ने अपनी शिकायत में बेंगलूर में आईपीएल नीलामी के दौरान की एक और अप्रिय घटना का जिक्र किया है जब आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन मौजूद थे और उन्होंने हस्तक्षेप किया था. सूत्रों ने बताया कि उस मामले में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. अधिकारी ने कहा, ‘हम आईपीएल के सीईओ का बयान दर्ज करेंगे क्योंकि प्रीति ने कहा है कि जब उन्होंने वाडिया के साथ बैठने से मना कर दिया तो वह उन पर चिल्ला उठे और आईपीएल सीईओ ने हस्तक्षेप किया था.’ प्रीति की लिखित शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने वाडिया के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

30 मई को प्रीति के साथ क्‍या हुआ था?
30 मई की घटना का जिक्र करते हुए प्रीति ने कहा कि वाडिया ने टीम के सपोर्ट स्टाफ पर ‘चीखना और चिल्लाना’ शुरू कर दिया. और जब उन्होंने वाडिया को शांत करने की कोशिश की क्योंकि उनकी टीम अच्छा खेल रही थी तो ‘वह बिना किसी वजह के मुझ पर चीखने लगे और मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे खींचने की कोशिश की.’

Advertisement

वाडिया ने एक बयान में कहा, ‘मैं शिकायत और आरोपों को लेकर हैरान हूं और मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और निराधार हैं.' इस बीच, नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर वाडिया के एक करीबी सूत्र ने कहा कि बिजनेसमैन ने गरवारे पैविलियन में करीब 14 सीटें बुक कराई थीं और वह उस समय नाराज हो गए जब उन्होंने देखा कि उनकी मां मौरीन वाडिया खड़ी थीं तथा सभी सीटों पर प्रीति जिंटा तथा उनके गेस्‍ट बैठे हुए थे. इसके बाद वाडिया की अपनी मां के प्रति शिष्टाचार नहीं दिखाने को लेकर अभिनेत्री से बहस हुई ‘‘जिसे अब छेड़छाड़ के मामले का रूप दिया जा रहा है.’ प्रीति की शिकायत में हालांकि इसका कोई जिक्र नहीं है.

वाडिया ने प्रीति को दी थी गाली?
प्रीति ने कहा कि वाडिया ने उन्हें मैदान में गाली दी और यह घटना कई लोगों के सामने हुई. उन्‍होंने कहा, ‘इससे वास्तव में मैं परेशान हो गई और मेरी इमेज को भारी नुकसान हुआ. ‘नेस वाडिया के इस व्यवहार के कारण कई मौकों पर मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और मैं लज्जित महसूस करने लगी, खासकर लोगों के सामने.’ प्रीति ने कहा कि वाडिया ने अपने राजनीतिक प्रभाव और संबंधों का जिक्र करते हुए गंभीर परिणाम की धमकी भी दी थी.

Advertisement

इस बीच, महाराष्ट्र महिला आयोग ने कार्रवाई में ‘देरी’ पर सवाल उठाते हुए वाडिया को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. राज्य महिला आयोग की सदस्य चित्रा वाघ मामले में जांच की प्रगति का जायजा लेने के लिए मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भी गईं.

Advertisement
Advertisement