प्रीति जिंटा नेस वाडिया मामले में मंगलवार को पुलिस ने प्रीति का बयान दर्ज कर लिया. घंटों चली इस कवायद में प्रीति ने मीडिया से कोई बात नहीं की. प्रीति सीधे वानखेड़े स्टेडियम गईं और इसके बाद वहीं पुलिस को बयान दिया.
पुलिस प्रीति को वानखेड़े स्टेडियम के उसी स्टैंड में ले गई जिसका जिक्र प्रीति ने अपनी शिकायत में किया था. लेकिन उससे पहले प्रीति ने बीसीसीआई दफ्तर में पुलिस को अपना पूरा बयान दर्ज कराया. इसके बाद प्रीति ने स्टैंड में पूरी घटना का वर्णन फिर से किया. ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने अपनी शिकायत में किया था. सीसीटीवी की तस्वीरों के मुताबिक पुलिस ने प्रीति से मौकाए वारदात पर सवाल जवाब किए .
माना जा रहा है कि पुलिस ने प्रीति से ये पूछा कि आईपीएल के सीईओ उनकी बातों से इनकार कर रहे हैं. साथ ही प्रीति को ये भी बताया की सीसीटीवी की फुटेज से कुछ खास संकेत नहीं मिले हैं.
अब पुलिस प्रीति के बयान साथ चश्मदीदों के बयान का मिलान करेगी. साथ ही सीसीटीवी की तस्वीरों के आधार पर तय भी करेगी की प्रीति की बातें कितनी सही हैं. पूरा मामला हाई प्रोफाइल देखते हुए पुलिस बहुत फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है क्योंकि जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. उसमें आरोप सही पाए जाने पर नेस की गिरफ्तारी भी हो सकती है. तो वहीं गलत पाए जाने पर प्रीति जिंटा के खिलाफ भी मामला बन सकता है.
प्रीति जिंटा का आरोप था कि 30 मई को नेस वाडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में सरेआम बदसलूकी की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि नेस वाडिया ने उनके साथ गाली गलौच भी किया. इस दौरान उन्हें गायब करने की धमकी भी दी थी. सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रीति जिंटा विदेश चली गई थी. वह सोमवार को ही भारत लौटी थीं.