मुंबई पुलिस की एक टीम ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के प्रमुख एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के आवास पर छापा मारा.
मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को मयप्पन को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 29 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मुंबई पुलिस की एक टीम ने 23 मई को स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में उसके आवास पर समन पहुंचाया था. मयप्पन उस समय कोडईकनाल में था. समन एक कर्मचारी ने प्राप्त किया था.
मयप्पन का संबंध बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह से जोड़ा गया है, जिसे सटोरियों से ताल्लुक रखने के कारण पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उस पर दागी खिलाड़ियों और अन्य लोगों से अंदरूनी जानकारी लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों को प्रभावित करने का आरोप है.
इस बीच इंडिया सीमेंट लिमिटेड ने 24 मई को सीएसके का आईपीएल से लाइसेंस रद्द होने के डर से एक बयान जारी किया. इसमें दावा किया गया है कि मयप्पन आईपीएल फ्रेंचाइजी का मालिक/सीईओ/टीम का प्रधान नहीं है.
इस बीच बीसीसीआई ने मयप्पन को जांच जारी रहने तक क्रिकेट खेल और खासकर सीएसके की किसी भी गतिविधियों में शामिल होने से निलंबित कर दिया है.