scorecardresearch
 

फिक्सिंग में 4 और बल्‍लेबाज, विन्‍दू ने कमाए 17 लाख, बड़े हीरो का भी नाम

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हर खुलासा पहले से भी ज्‍यादा धमाकेदार. विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से फिक्सिंग में पहला बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया तो उनसे पूछताछ में इस जांच की आंच अब फ्रेंचाइजी के मालिकों तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हर खुलासा पहले से भी ज्‍यादा धमाकेदार है. विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से फिक्सिंग में पहला बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया तो उनसे पूछताछ में इस जांच की आंच अब फ्रेंचाइजी के मालिकों तक पहुंच गई है. वहीं कई नामी मुंबईकरों का नाम भी इस प्रकरण से जुड़ रहा है. इस बीच यह भी खबर आ रही है कि विंदू दारा सिंह ने पुलिस के सामने कहा है कि उसने 17 लाख रुपये इस आईपीएल में कमाए हैं.

Advertisement

विन्‍दू दारा सिंह ने आईपीएल में 17 लाख रुपये कमाए
मुंबई क्राइम ब्रांच में पुलिस के सामने विन्‍दू दारा सिंह ने कहा है कि वह इस आईपीएल में 17 लाख रुपये कमाए है. विन्‍दू ने बताया कि वह अपने दोस्‍त आनंद के जरिए सट्टेबाजों के संपर्क में आया. वह आनंद को 15 साल से जानता है. इस बीच दिल्‍ली में गिरफ्तार बुकी दीपक ने कहा है कि 17 मई का आईपीएल मैच में भी स्‍पॉट फिक्सिंग किया गया था. अजीत चंदीला ने यह फिक्सिंग की थी लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया.

एक पूर्व क्रिकेटर, 2 हीरो और 2 हीरोइन ने लगाया IPL में सट्टा!
स्पॉट फिक्सिंग के संबंध में मुंबई की कई बडी़ हस्तियों पर स्थानीय पुलिस की नजर है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने सट्टे लगाने वाले नामी लोगों को एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई जाने-माने हस्तियों के नाम हैं. इस सूची में बीते जमाने के एक नामचीन अभिनेता का जिक्र है, जिनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. वहीं दो विवादित अभिनेताओं का नाम भी इस सूची में है. इसके अलावा एक पूर्व क्रिकेटर समेत 4 और बल्‍लेबाजों के फिक्सिंग में शामिल होने की बात सामने आई है. फिक्सिंग में शामिल पूर्व क्रिकेटर अभी कॉमेंट्री भी करते हैं. यही नहीं दो अभिनेत्रियों/मॉडलों के नाम भी इस लिस्ट में हैं. पुलिस की मानें तो ये सारे लोग विंदू दारा सिंह और सट्टेबाज रमेश व्यास के जरिए सट्टा लगाते थे.

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन से पूछताछ संभव
स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की आंच अब आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दरवाजे तक पहुंच गई है. पुलिस एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन से पूछताछ कर सकती है. दरअसल,गुरुनाथ का नाम विंदू दारा सिंह के कॉल डिटेल से सामने आया. गौर करने वाली बात है कि चेन्नई के मैचों के दौरान कई बार गुरुनाथ CSK के डग आउट के आसपास नजर आते रहे हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान विंदू दारा सिंह ने एक टीम के मालिक के रिश्तेदार के साथ संपर्क में होने की बात मानी है. उसने जानकारी दी है कि वह लगातार एक आदमी के संपर्क में था जो एक आईपीएल टीम के प्रतिनिधि का दामाद है. विंदू ने  दावा किया है कि प्रतिनिध‍ि का दामाद उसके जरिए सट्टे में पैसा लगाता था. हालांकि इस मामले में फिक्सिंग के सबूत नहीं मिले हैं पर सट्टेबाजी पर मुहर लगी है. दरअसल, विंदू दारा सिंह जिस आदमी से लगातार संपर्क में थे वह एक टीम मालिक का रिश्तेदार है.

स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े चेन्नई के 'तार'
विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस को स्पॉट फिक्सिंग मामले के तार चेन्नई से जुड़े होने का शक है. विंदू ने एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी को कई बार कॉल किया. इसके अलावा वह चेन्नई में खेले गए मुंबई-चेन्नई मुकाबले में वीवीआईपी बॉक्स में नजर आया. पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि बिंदू को वीवीआईपी बॉक्स के पास कैसे मिले.

Advertisement

अजीत चंदीला पर महंगे शौक

विंदू पर सट्टेबाजों को विदेश भगाने में मदद करने का शक
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि स्पॉट फिक्सिंग के भांडाफोड़ के बाद भी सट्टेबाजों के संपर्क में था विंदू दारा सिंह. विंदू के पवन जयपुर और संजय जयपुर नाम के सट्टेबाजों से संपर्क होने की बात सामने आई है. जो अब दुबई भाग गए हैं. पुलिस को शक है कि सट्टेबाजों को दुबई भगाने में विंदू दारा सिंह ने मदद की थी.

बीती रात विंदू दारा सिंह के घर छापेमारी
फिक्सिंग की तफ्तीश के मद्देनजर मंगलवार रात को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने विंदू दारा सिंह के जुहू वाले घर पर छापेमारी की. इस दौरान विंदू के घर से एक लेपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया.

साक्षी धोनी से हो सकती है पूछताछ?
बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी से भी पूछताछ कर सकती है. सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि 6 अप्रैल को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान धोनी की पत्‍नी साक्षी के साथ वीवीआईपी स्‍टैंड में विंदू क्‍या कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement