मुंबई में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. सवाल उठता है कि जब मानसून से पहले बारिश में ये हाल है तो मानसून आने पर क्या होगा? मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मुंबईकर को बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है.
रविवार को झमाझम बारिश ने मुंबई में मानसून की तैयारी के बीएमसी के दावों की पोल खोल दी. रविवार को जैसे ही फुहारें झमाझम बारिश में तब्दील हुई लोगों की मुसीबत बढ़ती गई.
अंधेरी, हिंदमाता, घाटकोपर जैसे शहर के निचले हिस्सों में तो मानों नदियां ही बहने लगीं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. गाड़ियां ऐसे चल रही थीं, मानों वो पानी में तैर रही हों.
जोरदार बारिश के कारण भागती-दौड़ती मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक पर पानी जमा है. लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है.