scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी, बारिश में फंसें तो हमें कॉल या ट्वीट करें

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर लोग सड़क पर या किसी भी जगह फंस जाएं तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें ताकि उन्हें समय पर निकाला जा सके.

Advertisement
X
भारी बारिश से पानी-पानी है मुंबई
भारी बारिश से पानी-पानी है मुंबई

Advertisement

मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन हालात और खराब होने की आशंका जताई है. रास्ते जाम हैं और लोकल के कई रूट ठप हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी एडवाइजारी जारी की है ताकि लोग मुसीबत में फंसने पर उससे मदद ले सकें.

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर लोग सड़क पर या किसी भी जगह फंस जाएं तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें ताकि उन्हें समय पर निकाला जा सके. पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि अगर लोग फोन करने की स्थिति में न हों तो मुंबई पुलिस को ट्वीट करके भी मदद मांग सकते हैं.

मौसम अधिकारियों का मानना ​​है कि 26 जुलाई, 2005 के बाद से ये भारी बारिश हो सकती है. उस समय शहर बाढ़ से तबाह हो गया था. अब भी मुंबई पानी में डूब गई है. बता दें कि बारिश सुबह से लगातार जारी है. अगर शाम तक ऐसे ही जारी रहेगी, तो सड़कों पर बाढ़, ट्रैफिक जाम होने की संभावना है. इसके साथ ही शाम में हाईटाइड की चेतावनी भी है.

Advertisement

मुंबई पुलिस लगातार अपने ट्विटर हैंडल से लोगों को बारिश का अपडेट दे रही है तथा उन्हें अलग-अलग रास्तों के बारे में ट्रैफिक के बारे में भी बता रही है.

 

Advertisement
Advertisement