मुंबई में पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन हालात और खराब होने की आशंका जताई है. रास्ते जाम हैं और लोकल के कई रूट ठप हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी एडवाइजारी जारी की है ताकि लोग मुसीबत में फंसने पर उससे मदद ले सकें.
मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर लोग सड़क पर या किसी भी जगह फंस जाएं तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें ताकि उन्हें समय पर निकाला जा सके. पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि अगर लोग फोन करने की स्थिति में न हों तो मुंबई पुलिस को ट्वीट करके भी मदद मांग सकते हैं.
Stay indoors as far as possible.Move out only if it is very important. Due to waterlogged roads,Traffic not moving and slow at most places
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
मौसम अधिकारियों का मानना है कि 26 जुलाई, 2005 के बाद से ये भारी बारिश हो सकती है. उस समय शहर बाढ़ से तबाह हो गया था. अब भी मुंबई पानी में डूब गई है. बता दें कि बारिश सुबह से लगातार जारी है. अगर शाम तक ऐसे ही जारी रहेगी, तो सड़कों पर बाढ़, ट्रैफिक जाम होने की संभावना है. इसके साथ ही शाम में हाईटाइड की चेतावनी भी है.
Heavy water logging expected in the coming hrs due to heavy showers coupled with high tide. Pls chk ur route b4 venturing out #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
मुंबई पुलिस लगातार अपने ट्विटर हैंडल से लोगों को बारिश का अपडेट दे रही है तथा उन्हें अलग-अलग रास्तों के बारे में ट्रैफिक के बारे में भी बता रही है.