मुंबई के चेंबूर इलाके में शुक्रवार को एक कुख्यात अपराधी को मुंबई पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. अपराधी का नाम आनंद इंगले था. पुलिस के मुताबिक इंगले चेंबूर इलाके में बनी कावेरी बिल्डिंग में रहने वाले बिल्डर विजय भटीजा के घर उगाही की धमकी देने पहुंचा था क्योंकि बिल्डर विजय भटीजा लंबे समय से रवि पुजारी की धमकियों को दरकिनार कर पुलिस के संपर्क में था.
शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे आनंद इंगले केबल ऑपरेटर बन कर बिल्डर की इजाजत से उसके घर तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि इमारत के सुरक्षाकर्मी और एक औरत को इंगले पर शक हो गया और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस को पहले से ही भटीजा की शिकायत पर ऐसी किसी वारदात की आशंका रही होगी लिहाजा मौके पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गयी.
पुलिस इमारत की छठी मंजिल में बने बिल्डर के घर पहुंची तो घर को भीतर से बंद किए इंगले चाकू और पिस्तौल की नोक पर बिल्डर, उसकी पत्नी, बिल्डर के एक लड़के और लड़की और नौकरानी को लेकर बैठा हुआ था.
पुलिस ने जब घर में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ा तो इंगले ने पुलिस पर फायरिंग की और नौकरानी को बंधक बना घर के बेडरूम में घुस गया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इंगले को घेरा और बेडरूम में उसे मार गिराया. मुंबई पुलिस ने बड़ी सावाधानी से इस मुठभेड़ को अंजाम तक पहुंचाया और इंगले को मार गिराया.