scorecardresearch
 

राजस्‍थान को हरा मुंबई पहुंची सेमीफाइनल में

सचिन तेंदुलकर की 59 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी और खिलाड़ियों के शानदार क्षेत्ररक्षण से मुंबई इंडियंस रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स को घरेलू मैदान में 37 रन से शिकस्त देकर ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर की 59 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी और खिलाड़ियों के शानदार क्षेत्ररक्षण से मुंबई इंडियंस रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स को घरेलू मैदान में 37 रन से शिकस्त देकर ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी.
तेंदुलकर एक बार फिर मुंबई इंडियंस की पारी की धुरी साबित हुए, उन्होंने आक्रामकता और सतर्कता के संयोजन से 10 चौके और दो छक्के जड़कर टूर्नामेंट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया, जो उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर भी है. मेहमान टीम के पांच विकेट पर 175 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर के जवाब में राजस्थान रायल्स की टीम आज घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और तीन खिलाड़ी अफरा तफरी में रन आउट हुए, जिससे टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
कप्तान शेन वार्न की टीम को पहली बार अपने मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हार मिली और यह घरेलू स्टेडियम में उनका न्यूनतम स्कोर भी है. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मोहाली में हार के बावजूद मुंबई का मनोबल गिरा हुआ नहीं था, इस जीत से टीम 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार से 16 अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है और अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं शिल्पा शेट्टी की टीम के 12 मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन अगर उन्हें अंतिम चार में जगह बनानी है तो उसे बचे दोनों मैचों में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी.

Advertisement
Advertisement