"/> "/> "/>
मुंबई के कालाचौकी इलाके में आज सुबह सुबह एक मुख्य सड़क पर क़रीब 40 फीट गहरा गड्ढा हो गया. ये गड्ढा हुआ सीमेंट का लंबा चौड़ा स्लैब धंस जाने की वजह से.
गनीमत ये रही कि सुबह का वक्त होने की वजह से सड़क पर आवाजाही मामूली थी. इससे भी बड़ा संयोग ये कि ठीक 5 मिनट पहले वहां से बीएसटी की एक खचाखच भरी बस गुज़री थी. मौके पर मेयर श्रद्धा यादव पहुंची और उन्होंने हादसे की जांच कराने की बात कही.
ये हादसा सुबह 7 बजे के क़रीब हुआ। श्रावण यशवंत चौक पर, बस स्टैंड के सामने सड़क का एक स्लैब जो 20 से 25 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा था, टूट कर नीचे चला गया. साथ ही ये पोल भी खुल गई कि सीमेंट के स्लैब के नीचे पोल ही पोल था.