शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ‘मुंबई मैजीशियन’ टीम में चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मौजूदगी के खिलाफ मुंबई हाकी संघ के स्टेडियम पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण टीम को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा.
हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई मैजीशियन ने पाकिस्तान के महमूद राशिद, फरीद अहमद, मुहम्मद तौसिक और इमरान बट को अनुबंधित किया है.
सूत्रों ने बताया कि ये खिलाड़ी रविवार सुबह यहां पहुंच गये थे. जब विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तब वे ड्रेसिंग रूम में थे तथा पांच मिनट बाद ही वहां से चले गये. कोच रिक चार्ल्सवर्थ के कहने पर अभ्यास रद्द कर दिया गया.
मुंबई मैजीशियन को यहां अपना पहला मैच 20 जनवरी को खेलना है. इस बीच शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने पुष्टि की कि विरोध करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ता थे.