मुंबई में बुधवार को हुए तीन श्रृंखलाबद्ध विस्फोट का मामला क्या सुलझ पाएगा या यह मामला भी अनसुलझे मामलों की सूची में शामिल हो जाएगा? मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के विभिन्न शहरों में हुए पांच विस्फोटों के मामले जांचकर्ताओं के लिए पहेली बने हुए हैं. इसमें से तीन मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है.
मुंबई आतंकवादी हमले के बाद जो मामले अभी तक नहीं सुलझ पाये हैं उनमें पुणे में 13 फरवरी को जर्मन बेकरी विस्फोट, 17 अप्रैल को आईपीएल मैच से कुछ ही घंटे पहले बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विस्फोट, गत वर्ष सितंबर में जामा मस्जिद के बाहर गोलीबारी, दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर कम शक्ति का बम विस्फोट और गत दिसंबर में वाराणसी गंगा घाट पर हुआ बम विस्फोट शामिल है जिसमें दो वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई थी.
गृह मंत्रालय ने इसमें से जामा मस्जिद गोलीबारी, वाराणसी गंगा घाट विस्फोट और चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपी है लेकिन उसे इन जांचों में अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पायी है.