मुंबई के उपनगरों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया. शिवसैनिकों ने एक बस फूंक दी और पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और इसमें एक्सप्रेस हाईवे जाम रहा.
मुंबई के उपनगरीय इलाके में रिलायंस एनर्जी बिजली की सप्लाई करती है और रिलायंस ने एमएमआरसी के सामने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है जिसके खिलाफ शिवसैनिकों ने दोपहर मे सांता क्रूज में रिलायंस के दफ्तर के सामने प्रदर्शन शुरू किया. शिवसैनिकों के हंगामे से वेस्टर्न एक्सप्रेसवे जाम हो गया और पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जूझती रही.
दोपहर दो बजे रिलायंस एनर्जी के अफसरों से कुछ शिवसैनिकों ने बात भी की लेकिन बात बनी नहीं और शिवसैनिकों ने सड़क पर खड़ी एक बस फूंक दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो उनपर शिवसैनिकों ने पथराव शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठी भांजी.