मुंबई के नजदीक उत्तरप्रदेश के एक युवक की चलती ट्रेन में मंगलवार को की गई हत्या के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से दी गई. पुलिस के अनुसार यह घटना उत्तरभारतीय विरोध को लेकर नहीं घटी थी बल्कि खिड़की के पास सीट को लेकर हुई लड़ाई का परिणाम थी.
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी के.पी रघुवंशी के अनुसार धर्मदेव रामनारायण राय की हत्या के आरोपियों को तीन नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास वाघमारे, मनोज पलादे, अविनाश डोगरे, अजय डी हड़प संजय हड़प व केतन हड़प शामिल हैं.
रघुवंशी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ट्रेन में हुई लड़ाई खिड़की के पास की सीट को लेकर हुई थी, जिसमें धर्मदेव राय की जान चली गई.