नवी मुंबई के पनवेल इलाके में एक चर्च पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है, जिसके बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बताया जाता है कि तीन अज्ञात लोगों ने शुक्रवार देर रात करीब दो बजे सेंट जॉर्ज कैथोलिक चर्च पर पत्थर बरसाए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जबकि खांडेश्वर पुलिस स्टेशन में इस बाबत एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए. इनमें पीछे की सीट पर बैठे दो हमलावरों ने सेंट जॉर्ज कैथोलिक चर्च पर पत्थर बरसाए. इस घटना में सेंट जॉर्ज की प्रतिमा का शीशा टूट गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की फुटेज दर्ज हो गई है, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. बाइक पर सवार तीनों लोगों ने अपने-अपने चेहरों को कपड़ों से ढंक रखा था. इस चर्च का निर्माण 2007 में किया गया था, जिसमें एक साथ आठ सौ लोग प्रार्थना कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार चर्च पर हमले की खबरें आ रही है. हाल ही हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ की गई और उस पर लाल पताका लहराया गया. मामले में हरियाणा सरकार की ओर से जवाब आया कि चर्च अवैध जमीन बना था. जबकि केंद्र सरकार ने घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस ओर रिपोर्ट भी मांगी है.
इससे पहले बीते दिनों दिल्ली में एक चर्च पर हमले के बाद पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को भी सरकार ने तलब किया था.