scorecardresearch
 

मुंबई में बारिश से हाल बेहाल, हाईटाइड की आशंका

लगातार बारिश ने देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की कमर तोड़ दी है. सड़कों से लेकर घरों में पानी जमा हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असफर ट्रैफिक से लेकर विमानों की आवाजाही पर भी पड़ा है, वहीं शाम साढ़े पांच बजे हाईटाइड की आशंका जाहिर की गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

लगातार बारिश ने देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की कमर तोड़ दी है. सड़कों से लेकर घरों में पानी जमा हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असफर ट्रैफिक से लेकर विमानों की आवाजाही पर भी पड़ा है, वहीं शाम को हाईटाइड की आशंका जाहिर की गई है.

Advertisement

मंगलवार सुबह से ही महानगर के दादर, बांद्रा समेत कई इलाकों में रुक रुककर तेज बारिश हो रही है. इस कारण मिलान सबवे, हिंदमाता, सायन, जोगेश्वरी में सड़कों पर जलभराव हो गया है. जलभराव की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है.

विमान सेवा और लोकल ट्रेन पर असर
तेज बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें 30 मिनट की देरी से चल रही हैं. बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिस वजह से कई फ्लाइट्स को लैंडिंग की इजाजत भी नहीं दी गई. इस बीच मौसम विभाग ने शाम को हाई टाइड की चेतावनी दी है. इसके अलावा मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की तीनों लाइनों पर भी बारिश का असर पड़ा है. लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट देरी से चल रही हैं.

Advertisement

बारिश के शुरुआती दौर में ही बीएमसी के दावों की पोल खुल गई है. जगह-जगह जलभराव के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement