छोटा राजन गिरोह की क्रिसमस पार्टी में कथित तौर पर शिरकत कर चुके एक आईपीएस अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की गयी है.
मुंबई पुलिस आयुक्त डी. शिवनंदन ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी उप पुलिस आयुक्त वी. एन साल्वे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रकाश वानी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन की सिफारिश की. महाराष्ट्र सरकार ने इन आरोपों की जांच करने के शुक्रवार को आदेश दिये थे कि साल्वे और वानी के साथ वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तुलसीदास खक्कड़ और अवैध वसूली निरोधी प्रकोष्ठ के एक पुलिस निरीक्षक तथा चेम्बूर पुलिस थाने का एक कांस्टेबल पार्टी में मौजूद था.
शिवनंदन ने कहा, ‘‘मैंने राज्य सरकार से पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और उन्हें जांच लंबित रहने तक निलंबित करने की सिफारिश की है.’’ उन्होंने कहा कि ‘सीसीटीवी फुटेज’ और तस्वीरें हैं जिनसे यह साबित हो सकता है कि ये अधिकारी उपनगर चेंबूर के एक निजी जिमखाने में हुई पार्टी में मौजूद थे. कहा जाता है कि यह पार्टी गिरोह के कुछ शीर्ष गुर्गों की रिहाई की खुशी में आयोजित हुई थी. इन गुर्गों में 13 साल की कैद के बाद रिहा हुआ डी. के. राव और फरीद तनाशा तथा सुनील पोद्दार शामिल हैं.
इस बीच, वानी ने आरोपों का सिरे से खंडन कर दावा किया है कि वीडियो क्लिपिंग और तस्वीरों को गढ़ा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे खिलाफ एक साजिश है. मैं जिमखाने का सदस्य हूं और मैं वहां गिरोह के किसी गुर्गे के साथ पार्टी के लिये नहीं, बल्कि अपनी पत्नी के साथ रात्रि भोज के लिये गया था.’’ कहा जाता है कि यह पार्टी छोटा राजन के करीबी पॉलसन जोसफ ने दी थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई के उपनगरों में अंडरवर्ल्ड सरगना के व्यापारिक हितों को देखता है.
जिमखाना के सूत्रों ने कहा कि जोसेफ एक क्लब का सदस्य है जिसका सदस्यता शुल्क पांच लाख रुपये है. वह वहां ताश खेलेन और पार्टी करने नियमित तौर पर जाता है. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर सूत्रों ने कहा कि हर मेहमान के लिये 30-30 रुपये की राशि अदा कर एक सदस्य कितने भी अतिथियों को अपने साथ ला सकता है. सूत्रों से जब पूछा गया कि क्या जोसफ की पार्टी में कोई पुलिस अधिकारी मौजूद था, तो उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस के मौके पर कई लोग क्लब में आते हैं. हर किसी की पहचान कर पाना संभव नहीं है.’’