scorecardresearch
 

मुंबई: लालबाग से दो संदिग्‍ध पकड़े गए, दोनों आतंकी भी दिखे

लालबाग के राजा के पंडाल से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. दोनों पंडाल के वीआईपी गेट पर पकड़े गए.

Advertisement
X

लालबाग के राजा के पंडाल से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. दोनों पंडाल के वीआईपी गेट पर पकड़े गए. इन दोनों के पास फर्जी आईकार्ड था जिसमें फोटो और नाम अलग-अलग दर्ज थे.

Advertisement

पकड़े गए इन दोनों लोगों का मुंबई में घुस आए आतंकवादियों से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों अलग-अलग लोग हैं. जो दो लोग पकड़े गए हैं उनका नाम राजू यादव उर्फ मुहम्मद आसिफ और इसरार अहमद उर्फ रितिक है.

उल्‍लेखनीय है कि हूजी के दोनों आतंकवादी आखिरी बार लालबाग इलाके में ही देखे गए थे. जिसके बाद से मुंबई पुलिस के होश उड़े हुए हैं. एहतियातन लालबाग के राजा के पंडाल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और चार डीसीपी और 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कड़ी सुरक्षा जांच के दौरान ही दोनों संदिग्ध लोग धरे गए.

मुंबई में लालबाग के राजा का गणपति पांडाल सबसे मशहूर है जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को ही दो आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की थीं. इनके नाम हैं कलीमुद्दीन खान उर्फ रामेश्वर पंडित और हाफिज शरीफ. इन दोनों के ही लालबाग इलाके के किसी होटल या घर में देखे जाने की खबर पुलिस को मिली थी.

Advertisement

दरअसल पिछले एक हफ्ते से इन दोनों आतंकियों को मुंबई पुलिस ट्रैक कर रही थी.लेकिन लालबाग इलाके में आखिरी बार देखे जाने के बाद जब दोनों के बारे में कोई खोज-खबर पुलिस को मिलनी बंद हो गई तो पुलिस के होश उड़ गए. तब आनन-फानन में शुक्रवार को दोनों आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की गईं. साथ ही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि लालबाग इलाके के सभी होटलों और लॉज में तलाशी अभियान चलाया जाए.

Advertisement
Advertisement