देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बरसात परेशानी का सबब बन गई है. पिछले 12 घंटे में हुई भारी बरसात से जगह-जगह पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मूसलाधार बारिश से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. सेंट्रल हार्बर लाइन पर ट्रेन लेट चल रही हैं. कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. बरसात से विजिबिलिटी कम होने के चलते उड़ानें भी देरी से चल रही हैं. बीती रात 8.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक बारह घंटे में 101 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
बीएमसी आपदा प्रबंधन के मुताबिक माहिम, विले-पार्ले, अंधेरी, दादर, परेल और कोलाबा इलाके में भारी मात्रा में पानी भरा गया है.