भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की पार्टी के साथ अनबन खत्म नहीं हुई तो वह कांग्रेस की ओर रुख कर सकते हैं.
बहरहाल कांग्रेस ने इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी नेतृत्व मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रहा है.
मुंडे की पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश से दो बार मुलाकात की खबरें हैं हालांकि मोहन ने इन्हें खारिज किया है.
संवाददाताओं के सवालों पर मोहन प्रकाश ने कहा, ‘हम घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है लेकिन पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के नेतृत्व के लिए चुनौती है.