scorecardresearch
 

मुरली का एक्शन वैध था: शेन वार्न

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने मुथया मुरलीधरन को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा श्रीलंका का यह आफ स्पिनर चकर था.

Advertisement
X

Advertisement

आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने मुथया मुरलीधरन को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा श्रीलंका का यह आफ स्पिनर चकर था.

वार्न ने कहा,‘‘ मुरली कई वैज्ञानिक परीक्षणों से गुजर चुका है. मुझे हमेशा से लगता था कि उसके एक्शन में कोई दोष नहीं है.’ उन्होंने कहा,‘‘ उसके एक्शन से मुझे यह चिंता होती थी कि युवा स्पिनर उसकी नकल उतारने के चक्कर में अवैध गेंदबाजी करने लगेंगे.’
वार्न ने यह भी कहा कि मुरली के संन्यास से विश्व क्रिकेट एक महान गेंदबाज खो देगा . उन्होंने हेराल्ड सन से कहा,‘‘ मुरली को गेंदबाजी से प्यार है. उसे चुनौतियां पसंद है जो खेल के लिये अच्छी बात थी.’’ वार्न ने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मुरली के रिकार्ड तक पहुंच पाना किसी गेंदबाज के वश का नहीं है.

Advertisement
Advertisement