पुलिस ने एक शख्स को 150 रुपये के लिए अपने रूममेट की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि फूल प्रसाद नाम का आरोपी एक अस्थायी कर्मी है, जिसने 27 जुलाई को प्लास्टिक की रस्सी से अपने रूममेट संताराम की गला घोंटकर हत्या कर दी और कमरे को बाहर से ताला लगाकर भाग गया था.
पुलिस ने कहा कि फूल प्रसाद ने संताराम की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उससे 150 रुपये मांग रहा था, जो रहने का साझा खर्च था. पुलिस ने आरोपी को बदरपुर इलाके से गिरफ्तार किया.