केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जु़ड़े एक पदाधिकारी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. गौरतलब है कि आरएसएस पदाधिकारी बीते साल हुई एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या में आरोपी था. भाजपा की राज्य इकाई ने इस अपराध के लिए माकपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है.
आरएसएस कार्यकर्ता हत्या का था आरोपी
गौरतलब है कि आरएसएस कार्यकर्ता बीजू (30) माकपा कार्यकर्ता धनराज की हत्या में आरोपी था. धनराज की हत्या बीते साल जुलाई में प्यानूर के पास हुई थी. यहां हम आपको बताते चलें कि केरल के भीतर वामपंथ और दक्षिणपंथियों के बीच आए दिन हिंसक झड़पें होती रहती हैं. इन हिंसक झड़पों में अब तक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. बीजू बीते कुछ दिनों से जमानत पर बाहर था. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.