चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

मुरली मनोहर जोशी पर आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप

वरुण गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि भाजपा के एक और नेता आचार संहिता के उल्लंघन में घिर गए हैं. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

वरुण गांधी पर भड़काऊ भाषण देने का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि भाजपा के एक और नेता आचार संहिता के उल्लंघन में घिर गए हैं. मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ धारा 144 तोड़कर सभा करने का आरोप लगा है, लेकिन वो इससे इनकार कर रहे हैं.

वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी पर धारा 144 का उल्लंघन करके सभा करने का आरोप लगा है और मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन जोशी का कहना है कि वो सभा में नहीं बल्कि आरएसएस की शाखा में गए थे और शाखा में जाना कोई अपराध नहीं. फिर भी अगर पुलिस को ऐतराज था तो अधिकारियों को उसी वक्त रोकना चाहिए था.

बहरहाल वाराणसी प्रशासन ने मामला दर्ज करके कार्रवाई तेज कर दी है. अफसर आचार संहिता के उल्लंघन के सारे तथ्य जुटाने लगे हैं. दूसरी ओर मुरली मनोहर जोशी ने आयोग को वरुण मामले पर भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी को टिकट दिया जाए या नहीं इसपर आयोग सलाह देने की कोशिश ना करे.

Advertisement
Advertisement