नेताओं की जुबान कब और कहां फिसल जाए इसका अनुमान लगा पाना मुश्किल होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी इस लीग का हिस्सा बन गए हैं.
बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को 'श्री हाफिज सईद' कह डाला.
यह पहला मौका नहीं है जब किसी आतंकवादी को भारतीय राजनेता ने इतनी इज्जत दी है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफ़िज़ सईद को 'हाफ़िज़ सईद साहब' कहकर संबोधित किया था.
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस सरकार और पार्टी में और भी कई नेता और मंत्री हैं जिन्होंने आतंक के सरगनाओं के लिए सम्मानजनक संबोधन के इस्तेमाल किए हैं.
आतंकवाद को लेकर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर संसद में बोलते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी हाफ़िज़ सईद के लिए सम्मानजनक संबोधन का इस्तेमाल किया था और हाफिज सईद को 'श्री हाफिज सईद' कहा था.