हरियाणा के मुरथल में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी में हुए गैंगरेप केस के चश्मदीद बॉबी जोशी को धमकी भरी कॉल आई है. कुछ दिन पहले आई इस कॉल की शिकायत बॉबी ने हरियाणा के आईजी को खत लिखकर की है.
मुरथल कांड के चशमदीद बॉबी जोशी ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई जिसमें एक अज्ञात शख्स ने उनसे कहा कि अगर तुम कोर्ट गए तो इसके भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके अलावा उसने ये भी कहा कि 'तुम बहुत ज्यादा बोल रहे हो, हम तुम्हें देख लेंगे.'
I received a call saying 'you're speaking too much, hum tumhe dekh lenge': Bobby Joshi(Murthal incident eye-witness) pic.twitter.com/ny7VauUH5R
— ANI (@ANI_news) April 15, 2016
वहीं इस कांड के चश्मदीद बॉबी ने इस धमकी भरी कॉल के बाद ये भी खुलासा किया है कि इस कांड की चश्मदीद एक महिला भी है. जिसने ये पूरी घटना अपनी आंखों से देखी. बॉबी ने ये भी साफ किया कि वह ऐसी कॉल्स से डरने वाले नहीं हैं और न्याय के साथ हैं और अपने बयान पर अडिग है.
I'm not scared of any threat. Another lady also saw everything that happened that day: Bobby Joshi,Eye witness pic.twitter.com/Gf49dd5duJ
— ANI (@ANI_news) April 15, 2016
गौरतलब हो कि हरियाणा के मुरथल में जाट आंदोलन के दौरान हुए गैंगरेप की खबर ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे. मामले की दबाने की कोशिश भी की गई. लेकिन मामला सुर्खियों में आ जाने के बाद हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया. महिला आयोग हरकत में आई और एक के बाद एक चश्मदीद भी सामने आए जिन्होंने उस रात का काला सच उजागर किया.